पूना माड़ाकाल से रोजगार की संभावनाएं बड़ी
दन्तेवाड़ा – जिले में लोगों को रोजगारोन्मुखी अवसर प्रदान करने के लिए जिले के सभी विकासखण्ड स्तर पर पूना माड़ाकल सेल का गठन किया गया है। इस सेल के तहत जो स्थानीय निवासी स्वरोजगार चाहते है, ऐसे इच्छुक हितग्राही आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। इसी परिपेक्ष्य में सेल के तहत कटेकल्याण विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोरीरास के ग्राम छोटे बेड़मा के कृषक भीमा पोयाम एवं कुआकोंडा विकासखण्ड के पुजारीपारा के कृषक रामप्रसाद नाग ने पूना माड़ाकाल सेल में कृषि भूमि में सब्जी की खेती करने के लिए सब्जी बीज की मांग के लिए आवेदन किया था। जिन्हें उद्यान विभाग द्वारा सब्जी बीज जैसे धनिया, मूली, गाजर, पत्तागोभी प्रदाय किया गया है। इन कृषकों द्वारा प्रदाय बीज को अपने खेतों पर लगाया गया है। और एक अनुमान के अनुसार व्यक्तिगत कृषि भूमि में सब्जी की खेती से इन्हें 10 हजार से 12 हजार रूपये की आय की संभावनाएं है।
पहुंच सुविधाओं के अभाव में सब्जियों के बढ़ते कीमतों को देख ग्रामीणजन खरीदने में असमर्थ होते हैं। अब स्थानीय क्षेत्र में सब्जियों का उत्पादन होने से बाजार स्थल पर ही कम कीमत में सब्जियां मिलेगी। अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के हर थाली में पोषक तत्व की मात्रा पहुंचेगी। जिले में सब्जी उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं विगत वर्षों में सब्जी उत्पादन में प्रगति हुई है। अब जिला प्रशासन की नेक पहल से बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होने के साथ सब्जी उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। पूना माड़ाकाल सेल के तहत जिले में हर क्षेत्रों में लोगो को रोजगार देकर उनकी आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं।