
खरसिया विधायक प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने पूर्व सरपंच कांग्रेस नेता दुबराज राठिया को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
मंत्री उमेश पटेल ने आज खरसिया नगर के समीपस्थ ग्राम अंजोरिपाली के पूर्व सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य दुबराज राठिया के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके गृह ग्राम पहुँचकर स्व. दुबराज राठिया की छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व. दुबराज राठिया से मेरे परिवारिक संबंध थे उनका यू असमय चले जाना समूचे कांग्रेस परिवार के लिए ही नही अपितु मुझे भी व्यक्तिगत रूप से क्षति पहुची हैं स्व. दुबराज राठिया कांग्रेस के सच्चे योद्धा थे उनके निधन से समूचे कांग्रेस परिवार के लिए ही नही अपितु समूचे अंजोरिपाली निवासियों के लिए भी अपूर्णीय क्षति हैं जिसकी भरपाई सम्भव नही हैं।

उक्त अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।
उक्त अवसर पर मंत्री उमेश पटेल के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रूपेन्द्र शर्मा,अभय महंती, नेत्रानंद पटेल, भोगी लाल यादव अध्यक्ष अधिवक्ता संघ खरसिया, सहित अनेक कांग्रेस जनो की उपस्थिति रही –



