छत्तीसगढ़जिला परिक्रमारायगढ़

सभी के संयुक्त प्रयास से कोविड संक्रमण होगा नियंत्रित-डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम

प्रभारी मंत्री ने की जिले में कोविड से निपटने की गयी तैयारियों की समीक्षा
उपचार की समुचित व्यवस्था के साथ ही कोविड प्रोटोकाल्स के पालन पर दिया जोर
रायगढ़-जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तैयारियों के साथ सभी वर्गों के सहयोग से संक्रमण को नियंत्रित करने में हम सफल होंगे। रायगढ़ औद्योगिक जिला होने के कारण यहां बाहरी लोगों का काफी आना-जाना लगा रहता है। इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। विदेशों से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से जांच करवायें तथा उन्हें आईसोलेट करें। सार्वजनिक स्थानों और दुकानों पर मास्क के उपयोग को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधात्मक आदेश जारी होने पर जमाखोरी और मुनाफाखोरी की आशंका होती है। इसको लेकर भी पूरी प्रशासनिक सख्ती बरती जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। वर्चुअली आयोजित इस समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार व जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल शामिल हुए। इसके साथ ही विभिन्न एनजीओ व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

कलेक्टर भीम सिंह ने इस दौरान जिले में टेस्टिंग, ट्रेसिंग,ऑक्सीजन व आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, मेडिकल उपकरण व मैन पॉवर की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी कोविड और आइसोलेशन वार्ड तैयार किये गए हैं साथ ही यहां ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पाइप लाइन के साथ ऑक्सीजन प्लांट्स भी लगाए गए हैं। निजी अस्पतालों को भी पिछली बार की तरह कोविड वार्ड तैयार करवा कर उन्हें अलर्ट मोड में रखा गया है। जिले में उपचार के लिए समुचित व्यवस्था तैयार कर ली गयी है। साथ ही संक्रमण के नियंत्रण के लिये धारा 144 लागू की गई है और विभिन्न प्रतिबंधात्मक निर्देश भी जारी किए गए हैं मरीजों का चिन्हांकन कर वार्ड वॉर और ग्राम वॉर क्लस्टर की पहचान की जा रही है ताकि कन्टेनमेंट नियमों का कड़ाई से पालन हो और संक्रमण प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि उद्योगों और चेम्बर ऑफ कॉमर्स की भी पिछले दिनों बैठक लेकर प्रोटोकॉल के पालन के निर्देश दिये गए हैं। बॉर्डर और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग जारी है।

प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ जिले में हो रहे टीकाकरण अभियान की भी कलेक्टर सिंह ने बैठक में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में लक्ष्य अनुसार दोनों डोज टीकाकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण भी पूरी तेजी से जिले में करवाया जा रहा है। इसके लिए स्कूलों में विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा रहे है। पिछले 40 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण पूरा किया जा चुका है।

इस दौरान संयुक्त कलेक्टर डिगेश पटेल, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केसरी, मेडिकल कालेज अधीक्षक डॉ.मनोज मिंज,डॉ.एस.टोप्पो, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य,महिला बाल विकास अधिकारी टी.के.जाटवर, ईई पीडब्लूडी, खाम्बरा,जीएम डीआईसी एस.के.राठौर,एडीसी संजय राजपूत,सुशील मित्तल,बिजयनी जेना, रमाकांत बरेठ, मुकेश कुमार, प्रवीण गुप्ता,कन्हैया दास सहित निजी अस्पतालों से डॉ.मनोज गोयल, डॉ.अंकित गुप्ता, डॉ.साहू, डॉ.मनोज पटेल सहित उद्योगों से प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!