खेलछत्तीसगढ़रायगढ़विविध खबरें

जेएसपीएल फाउंडेशन के प्रोत्साहन से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय ग्रेपलिंग में 04 पदक…

रायगढ़ । 14 वीं राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में जेएसपीएल फाउंडेशन के सहयोग से भाग लेने पहुंची छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर तीन कांस्य पदक झटक कर अपनी सार्थक उपस्थिति दर्ज कराई है । महाराष्ट्र प्रदेश के शिरडी में विगत 24 से 26 दिसंबर के मध्य हुए राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग के 16 सदस्यीय दल में 14 खिलाड़ी और 2 कोच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस खेल के प्रति उम्मीद जगाई है। जेएसपीएल फाउंडेशन खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने प्रारम्भ से अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है , जिसकी सुखद परिणीति रही है कि जिले एवं प्रदेश के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को साबित किया है । इसी क्रम में महाराष्ट्र के शिरडी में आयोजित राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में भाग ले छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग के टीम में क्रमशः रायगढ़ जिले के 8 खिलाड़ी रायपुर से 4 , महासमुंद से 2 खिलाड़ी एवं 2 कोच मैनेजर सहित कुल 16 सदस्यीय दल को प्रोत्साहन दिया गया।

विगत 24 से 26 दिसंबर के मध्य हुए प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों को यात्रा व्यय, पंजीयन शुल्क सहित गणवेश ट्रेक शूट प्रदान किये गए। छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं मुख्य कोच देव अवतार ने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा मिले प्रोत्साहन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस प्रोत्साहन से खिलाड़ी एवं कोच राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे। इससे आने वाले समय में जंहा खिलाडियों को अवसर मिलेंगे, वहीं रेफरी अथवा कोच भी तैयार किये जा सकेंगे ।

गौरतलब है की ग्रेपलिंग भारत का एक पुराना खेल है जिसे मल्ल युद्ध भी कहा जाता है और महाभारत के दौरान जरासंध तथा भीम के मध्य यही खेल हुआ था । इस खेल को विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को अपने खेल को प्रदर्शन करने और भी अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे । जेएसपीएल फाउंडेशन के सहयोग से इसके पूर्व भी जिले एवं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी क्रमशः किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय स्पर्धा तथा राष्ट्रीय माउन्टेन बाईक साईकिल रेस पुणे महाराष्ट्र व रोड साइक्लिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र हरियाणा सहित राज्य स्तरीय साईकिल पोलो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल कर चुके हैं ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!