जेएसपीएल फाउंडेशन के प्रोत्साहन से छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय ग्रेपलिंग में 04 पदक…
विगत 24 से 26 दिसंबर के मध्य हुए प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ के सभी खिलाड़ियों को यात्रा व्यय, पंजीयन शुल्क सहित गणवेश ट्रेक शूट प्रदान किये गए। छत्तीसगढ़ ग्रेपलिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं मुख्य कोच देव अवतार ने जेएसपीएल फाउंडेशन द्वारा मिले प्रोत्साहन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस प्रोत्साहन से खिलाड़ी एवं कोच राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे। इससे आने वाले समय में जंहा खिलाडियों को अवसर मिलेंगे, वहीं रेफरी अथवा कोच भी तैयार किये जा सकेंगे ।
गौरतलब है की ग्रेपलिंग भारत का एक पुराना खेल है जिसे मल्ल युद्ध भी कहा जाता है और महाभारत के दौरान जरासंध तथा भीम के मध्य यही खेल हुआ था । इस खेल को विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शामिल किया गया है जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को अपने खेल को प्रदर्शन करने और भी अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे । जेएसपीएल फाउंडेशन के सहयोग से इसके पूर्व भी जिले एवं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी क्रमशः किक बॉक्सिंग के राष्ट्रीय स्पर्धा तथा राष्ट्रीय माउन्टेन बाईक साईकिल रेस पुणे महाराष्ट्र व रोड साइक्लिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र हरियाणा सहित राज्य स्तरीय साईकिल पोलो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल कर चुके हैं ।