
रायगढ़। आज सुबह मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार गढ़मरिया रोड ड्राइविंग स्कूल के पास सुबह 10:00 बजे के समीप दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिसमें अपनी ही स्कूल बस के द्वारा बाइक में चल रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौके ए वारदात पर मौत हो गई। युवक कक्षा बारहवीं कॉमर्स का छात्र बताया जा रहा है। जो संस्कार पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। छात्र का नाम डेनिस खलखो निवासी रामभाटा रायगढ़ का है।




