खरसिया। स्नाकोत्तर महाविद्यालय खरसिया जिला रायगढ़ में दिनांक 08 फरवरी 2020 को हिन्दी विभाग एवं वाणिज्य विभाग में राष्ट्रीय शोध- संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दी संगोष्ठी के संयोजक डाॅ. आर के टण्डन एवं वाणिज्य संगोष्ठी के संयोजक एम के साहू हैं। पिछले दो वर्षों में नारियों पर बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए इसके कारण का पता लगाने व रोकथाम के उपाय पर चिंतन मनन कर साहित्यिक ढंग से शोध करने की आवश्यकता महसूस हुई, जिसके फलस्वरूप ‘‘आधुनिक कालीन हिन्दी साहित्य में नारी-अस्मिता का धरातलीय सच’’ विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी कराने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र व उड़ीसा से विद्वानों ने अपना शोध-पत्र प्रेषित किया है जिसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित भी कराया जा रहा है। उक्त तिथि को पुस्तक का विमोचन भी होगा।
इसी तरह वाणिज्य विभाग के द्वारा आयोजित सेमिनार का विषय ‘‘छ.ग. में पर्यटन की सम्भावनाएँ’’ निर्धारित किया गया है, यह भी प्रासंगिक है। इस अवसर पर सोवेनियर (शोध-संक्षेपिका) का विमोचन होगा। इन दोनो संगोष्ठियों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के माननीय कुलपति प्रो. जी डी शर्मा जी, पूर्व कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय बस्तर डाॅ. एन डी आर चन्द्रा, प्रसिद्ध रंगकर्मी व हिन्दी साहित्य की विदूषी डाॅ. उषा वैरागकर आठले, प्रसिद्ध लेखक राजेन्द्र मौर्य, डाॅ. राकेश डेढ़गवे, डाॅ. एल एन वर्मा सहित देश के प्रख्यात विद्वान, लेखक व पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोग, शोधार्थी शामिल होकर अपने शोध-प्रपत्र का वाचन करेंगे। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी उच्च शिक्षा विभाग श्री उमेश नंदकुमार पटेल जी के आशीर्वाद प्राप्त होने की भी सम्भावना है।