सर्वप्रथम मां भारती ,पं दीनदयाल उपाध्याय, डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयकारा के साथ शुभारम्भ किया गया।मंडलाध्यक्ष साव ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते स्वागत उद्बोधन में कहाकि प्रदेश भाजपा के दिशा निर्देश में तमनार मंडल के 12 शक्ति केंद्रों में बैठक होनी है कसडोल बड़गांव शक्ति केंद्र के 4 मतदान केंद्र 8 गांव कार्यकर्ताओ की बैठक रखी गई है जिसमें हम सबको मिलकर आगामी चुनाव हेतु कमर कसते हुए मेरा बुथ सबसे मजबूत के मूल मंत्र को लेकर अपने अपने शक्ति केंद्र में अधिक से अधिक लोगों को भाजपा में जुड़ने की अपील करनी है। गांव में जन जन तक भाजपा के रीति नीति व कार्य योजनाओं को पहुंचाना है साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में लैलूंगा विधानसभा के तत्कालीन विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया के अथक प्रयासों से तमनार क्षेत्र में पुल पुलिया ,सड़क, स्कूल कालेज अन्य चहुँमुखी विकास वास्तव में प्रशंसनीय है। परंतु आज कांग्रेस के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं हो रहा है बल्कि भाजपा सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना को भी बंद कर दिया जा रहा है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना रेडी टू ईट स्व सहायता समूह से रोजगार छिनना व अनेक कार्य है राज्य में कांग्रेस सरकार अपने हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।
बैठक में- पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया,वरिष्ठ भाजपा गोकुलानंद पटनायक,जिला भाजपा उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ रामचरण कुंभकार महामंत्री द्वय स्वरूप पटनायक राजेश बेहरा मंडल उपाध्यक्ष पितरु मालाकार,जिला पंचायत सदस्य सहोद्रा दुर्गेश राठिया,बीडीसी राज कुमार राठिया,भाजयुमो पीतेश बेहरा, रूपचंद गुप्ता शक्ति केंद्र प्रभारी दिलेश्वर साहू शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश मालाकार सह संयोजक तोड़ाराम मालाकार नारायण साहू गुरु नानक मालाकार गणेश मालाकार इतवार भगत चेतन मालाकार हेतराम, टीकाराम चूड़ामणि रवि शंकर ननकी दाऊ सिदार रोहित कुमार,बाबूराम, धनेश घसियाराम राठिया भरत सोमनाथ राठिया सुरेश चौहान मोहित लाल यादव कुंदराम धनवार उग्रसेन साहू जगदीश मालाकार चिंतामणि जीतराम बारिक धर्म सिंह संतोष राठिया श्रीपति उरांव ख़िरसागर महापात्र मेदनी कुमार पटेल हनुमान रामधनहार झसकेतन रावत सहदेव सुकलाल भोजराम रिंकी राठिया प्रिया सिदार सुखमति तीजमति राठिया एवं अन्य भाजपा मण्डल तमनार के पदाधिकारी,कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।