सरस्वती साइकिल योजना से स्कूल जाना हुआ आसान…

बम्हनीडीह में 44 छात्राओं को मिली साइकिलें

बम्हनीडीह। बम्हनीडीह में संचालित स्वामी आत्मानंद तथा शासकीय हिंदी माध्यम हाईस्कूल में बुधवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत 44 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गए। सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और अंत में अतिथियों के उद्बोधन पश्चात साइकिल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने कहा कि पढ़ाई में बालिकाओं के लिए दूरी बाधक न हो इसलिए छग में वर्ष 2005 में तात्कालीन रमन सिंह की सरकार ने सरस्वती साइकिल योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओं को साइकिल वितरण करने के अभियान की शुरुवात की गई थी और अच्छी बात है कि भूपेश बघेल की सरकार भी इस महत्वपूर्ण योजना को अनवरत चला रही है। इस योजना ने घर से स्कूल की दूरी कम कर दी है। उन्होंने सभी बालिकाओं को नियमित रूप से समयानुसार विद्यालय आने और पढ़ाई कर अपने स्कूल और माता -पिता का नाम रोशन करने का संदेश दिया। स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य श्वेता द्विवेदी, हिंदी माध्यम के प्राचार्य शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालेश्वर साहू ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सफल मंच संचालन गोविंद सूर्यवंशी ने किया। कार्यक्रम में आशीष तिवारी, संतोष जायसवाल, बावाराम जायसवाल, धर्मेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।



