23.5 लिटर महुआ शराब व बिक्री रकम सहित दो गिरफ्तार ….
रायगढ़ । आज दिनांक 27.102.2020 के दोपहर मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा बापूनगर में शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि बापूनगर में महुआ शराब की बिक्री हो रही है । रेड कार्यवाही दौरान आरोपी आरोपी 1. अविनाश बरेठ पिता कमलेश बरेठ 24 साल 2. निरंजन दीप पिता महेश दीप उम्र 19 साल दोनों बापूनगर के घर से 23.500 मिली लिटर महुआ शराब एवं शराब बिक्री रकम 150 रूपये जप्त किया गया है । दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।