
कपड़ा सुखाने वाले डांग में बिजली प्रवाहित हो रही थी, जब महिला कपड़ों को निकालने के लिए गई, तो उसे करंट लगा, वह नीचे गिर गई उसको बचाने के लिए जब उसका पति गया, वह भी बिजली की चपेट में आ गया दोनों की ही क्षण भर में ही मौत हो गई।
जहां देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। तत्काल ही मोहल्ले वासियों ने इस मामले की सूचना 108 को दी। दोनों का शव को 108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार में ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत महिला का नाम खुशबू पंकज, मृतक का नाम वीरेंद्र पंकज बताया जा रहा है।
आशंका जताई जा रही है की लगातार एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से भी बिजली कपड़ों के तार में प्रभावित हो सकती है। मौके पर सारंगढ़ पुलिस भी पहुंच गई।
बहरहाल सारंगढ़ पुलिस घटना की जांच में जुटी है किन कारणों से यह दुर्घटना हुई, जो जांच का विषय है।




