

खरसिया। पिछले 2 दिन से खरसिया नगर में रुक – रुककर लगातार बारिश हो रही है। जिससे मौसम का मिजाज भी बदल गया है, भारी ठंड से लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं। वही आज सुबह मदनपुर राधा पोल्ट्री फार्म के पास एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह खरसिया पुलिस को सूचना मिली कि मदनपुर बैरियर चौक से आगे स्थित राधा पोल्ट्री फार्म के पास एक अज्ञात लगभग 35 वर्षीय युवक का लाश मिला है। खबर मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंचकर, मौका मुआयना किया गया तथा आसपास पूंछतांछ किया जा रहा है।

हत्या या आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

बहरहाल खबर लिखे जाने तक खरसिया पुलिस मौके पर हर बिंदुओं की जांच में जुटी हुई है। युवक कहाँ का है, उसकी हत्या हुई या फिर आत्महत्या हुई, किन परिस्थितियों में घटना हुई।

युवक के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी हो तो खरसिया पुलिस को साझा कर सहयोग करे
युवक के परिवार तक पहुंचने से घटनाक्रम खुलासा जल्द हो पाएगा । घटनाक्रम के सभी बिंदुओं पर खरसिया पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल जारी है।




