छत्तीसगढ़विविध खबरें
जहर सेवन कर युवक ने दी जान,छाल पुलिस जांच जुटा…

छाल।अज्ञात कारण से एक युवक ने दो दिन पहले कीटनाश का सेवन कर लिया था, जिसका उपचार के दौरान केजीएच में मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम लोटना निवासी रोश्वर दास महंत पिता गरजू दास (40 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था इस दौरान विगत 8 जून को सुबह करीब 8 बजे अज्ञात कारण से कीटनाश का सेवन कर लिया, जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे छाल अस्पताल में भर्ती कराया, कुछ देर उपचार के बाद जब तबीयत में सुधार नहीं होते देख डाक्टर रायगढ़ रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में के आईसीयू में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस दौरान 9 जून को शाम करीब 3 बजे युवक का मृत्यु हो गया। मामले की सूचना पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया ।




