सेंटर में चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी ब्लड एवं हमर लैब में 49 प्रकार के रक्त/ पेशाब जाँच की मिलेगी सुविधा…
रायगढ़।सिविल अस्पताल खरसिया में नवीन ब्लड सेंटर एवं हमरलैब की स्थापना किया गया है। जिसका विधिवत शुभारंभ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में खरसिया प्रवास पर आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि सिविल अस्पताल खरसिया में पूर्व में केवल ब्लड कलेक्शन सेंटर था,जिसमें ब्लड की आपूर्ति जिला अस्पताल से किया जाता था पर आज की स्थिति में ब्लड सेंटर बन जाने के पश्चात यहां चौबीसों घंटे विभिन्न ग्रुप के रक्त उपलब्ध रहेंगे। ब्लड सेंटर में भारत शासन के गाइड लाइन अनुसार पंजीयन कक्ष, रक्तदान कक्ष,रक्त भंडारण रेफ्रिजरेटर कक्ष, रिकार्ड संधारण कक्ष,रक्त परीक्षण कक्ष, लैब कक्ष, स्टरलाइजेशन (विसंक्रमण कक्ष)तथा रक्तदाताओं के रक्त देने के पश्चात सर्वसुविधा युक्त विश्राम कक्ष का निर्माण किया गया है तथा संपूर्ण कक्ष वातानुकूलित है।
ब्लड सेंटर में पर्याप्त मात्रा में उपकरण एवं रिजेण्ट की उपलब्धता है तथा एम.डी.पैथालॉजिस्ट डॉक्टर, नर्स और प्रयोगशाला तकनीशियन (लैब टेक्नीशियन) सहित पूर्ण रूप से प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था है। ब्लड सेंटर बन जाने के पश्चात अब जनसामान्य जो रक्तदान करने के इच्छुक है वे कभी भी यहां आकर रक्तदान कर सकते है।
डॉ.केशरी ने क्षेत्र की जनसामान्य को अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है, जिससे रक्त सेंटर सुचारू रूप से चलता रहे और यहां समस्त रक्त ग्रुप की पर्याप्त मात्रा बनी रहे। इसी प्रकार हमर लैब अंतर्गत 49 प्रकार के रक्त/ पेशाब जाँच की सुविधा यहां उपलब्ध है। इस हेतु विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे एचबीएआईसी, बायोकैमेस्ट्री एनालाइजर, सीबीसी, यूरिन एनालाइजर, इलेक्ट्रोफोरेसिस मशीन, ट्रू-नाट मशीन, इएसअसार एनालाइजर इत्यादि की स्थापना की गयी है। जिसके फलस्वरूप खून एवं पेशाब संबंधी समस्त जांच नि:शुल्क एवं न्यूनतम दर में उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे जनसामान्य को इसका लाभ मिलेगा।
ब्लड सेंटर के उद्घाटन समारोह में जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.टोप्पो, (एम डी पैथालॉजिस्ट)डॉ.एस.के.राठिया,डॉ.दिलेश्वर पटेल प्रभारी अधिकारी सिविल अस्पताल, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.भावना महलवार, जिला बायो मेडिकल इंजीनियर नीतिराज सिंह, विकासखंड प्रबंधक सूरज पटेल एवं हास्पिटल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।