भेंट-मुलाकात के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
खरसिया -भेट-मुलाकात के द्वितीय चरण की शुरूआत होने के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम जिले के अन्य विधानसभाओं में भी प्रस्तावित है। इसी सिलसिले में तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज नंदेली , चपले खरसिया निरीक्षण में पहुंची।सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा,अभिषेक गुप्ता एसडीएम खरसिया, निमिषा पाण्डेय एसडीओपी खरसिया,अमित शुक्ला थाना प्रभारी भुपदेवपुर, नन्द किशोर गौतम खरसिया थाना प्रभारी,अमिताभ खांडेकर चौकी प्रभारी खरसिया भी इस दौरान मौजूद रहे।
यहां कलेक्टर श्रीमती साहू, कप्तान अभिषेक मीना ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, अभिषेक मीना ने हेलीपेड एवं भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने भेंट-मुलाकात स्थल पर लोगों की एन्ट्री के साथ ही उनकी बैठक व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम से जुड़े अन्य बिन्दुओं के आधार पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ट्रेफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसडीएम खरसिया अभिषेक गुप्ता,सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, डाक्टर दिलेश्वर पटेल सिविल हॉस्पिटल खरसिया,अभिषेक पटेल बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले डीईओ आर.पी.आदित्य, ईई पीडब्लूडी खाम्बरा, तहसीलदार हितेश साहु, हिमांशु साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया, सीएमओ टॉमसन रात्रे,नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र राज, लक्ष्मी नारायण पटेल बीओ सहित अन्य जिला, खरसिया ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।