खाखी की संवेदना बीमार महिला की मौत के बाद पुलिसकर्मी कराये अंतिम संस्कार….
पत्नी की मौत के बाद पैर से दिव्यांग पति मदद के लिये पहुंचा था पुलिस चौकी खरसिया….
चौकी प्रभारी खरसिया और उनके स्टाफ निभाये इंसानियत का फर्ज….
खरसिया । चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम खरसिया शहर में रेल्वे स्टेशन, मार्केट आस-पास कई बार अधेड़ उम्र के महिला पुरूष को एक रिक्सा लेकर कबाड़ बीनते देखे थे । चौकी प्रभारी उनसे पूछ-ताछ कर कहा गया था कि किसी दुकान या घर से बगैर उनके जानकारी कबाड़ या अन्य कोई वस्तु ना उठाया करें । दोनों केवल कबाड व अनुउपयोगी वस्तुएं ही उठाना बताकर पति-पत्नी होना बताये थे और और रिक्सा में या रेल्वे स्टेशन, फुटपाट में आश्रय लेकर गुजर बसर करते चले जा रहे थे ।
कल दिनांक 06.07.2022 को वही अधेड़ दिव्यांग व्यक्ति मसत राम साहिस पुलिस चौकी खरसिया आकर चौकी प्रभारी को बताया कि उसकी पत्नी गीता साहिस (45 साल) काफी दिनों से बीमार थी, उसके सिर और पैर में गंभीर घाव हो गया था, उसकी मौत हो गई है,
कफन-दफन में मदद की अपेक्षा से आया हूं । सहज सरल चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम उसकी स्थिति से वाकिफ थे, उन्होंने अपने स्टाफ को महिला के अंतिम संस्कार के लिये बताते ही चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र खरे, आरक्षक सोहन यादव और सविल चंद्रा सिविल अस्पताल खरसिया से महिला के शव को कंधा देकर मुक्तिधाम पहुंचा विधि विधान से महिला का अंतिम संस्कार कराये ।
आपको बता दें इसके पूर्व भी खरसिया पुलिस परिवार ने मानवता का परिचय देते किए थे ।पुनः खरसिया पुलिस के मानवीय कार्य की नगर के रहवासियों द्वारा सराहना कर कह रहे है कि खाकी ने अपनी सिर्फ ड्यूटी कर रही बल्कि इंसानियत का फर्ज भी निभा रही है ।