
रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने होली मिलन समारोह में शानदार अंदाज में शिरकत की। शहीद चौक में सुशील मित्तल द्वारा आयोजित
https://youtu.be/eHZXcc2W050?si=hjGTDDbd8v4ZEK9u
इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रसिद्ध गीत “परफ्यूम लगावै चुन्नरी में”

पर जमकर थिरकते हुए उत्सव का आनंद लिया।
क्रेडिट
https://youtu.be/xzLPM9QFSfc?si=YdCq7qxPnxNyl2Xt
समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मंत्री ओपी चौधरी के जोश और ऊर्जा ने माहौल को और रंगीन बना दिया। उनके नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसे जनता खूब पसंद करेंगी या नहीं ऐ आने वाले वक्त में पता चलेगा।
https://www.facebook.com/share/v/1YzyJG9u5A/
कार्यक्रम के दौरान होली के पारंपरिक रंगों और अबीर-गुलाल के साथ प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने सभी को होली की बधाई देते हुए समाज में प्रेम, भाईचारे और सद्भावना बनाए रखने का संदेश दिया।
https://www.facebook.com/share/r/1B6BrWeQk3/
इस रंगारंग आयोजन में लोकगीत,सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारंपरिक नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। रायगढ़ में ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करने का कार्य करते हैं और होली के उल्लास को और भी बढ़ा देते हैं।