मरीजों की सुविधा के लिये 24X7 कंट्रोल रूम है संचालित
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी द्वारा होम आईसोलेशन में रहने वालों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। होम आईसोलेटेड मरीजों की सुविधा के लिये 24×7 कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें कोई भी मरीज फोन काल या व्हाटसअप के माध्यम से कभी भी किसी प्रकार की सलाह ले सकेंगे।
किसी व्यक्ति के होम आइसोलेशन में रहने का निर्धारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जायेगा। होम आईसोलेशन की अनुमति हेतु मरीज को अंडरटेकिंग देनी होगी। होम आईसोलेशन की अनुमति लक्षण रहित कम लक्षणों वाले मरीजों को प्रदान की जायेगी। कोई भी गंभीर रोग या हृदय रोग, कैंसर, किडनी जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त एवं अकेले रह रहे मरीज को होम आईसोलेशन की पात्रता नहीं होगी।
प्रत्येक आईसोलेशन मरीज के घर के बाहर लाल रंग की चेतावनी स्टीकर चस्पा होना अनिवार्य है। मरीज को सांस लेने में कठिनाई, सीने में लगातार दर्द या दबाव, होंठ/चेहरे का नीला पडऩा जैसे गंभीर लक्षण विकसित होने पर अपने चिकित्सक को तत्काल अवगत कराना होगा। होम आईसोलेशन पर घरेलू कार्य के लिए बाहर से सहायता हेतु नौकर, माली, बाई, ड्राईवर, गार्ड आदि का प्रवेश वर्जित होगा। डॉक्टर की सलाह अनुसार दवा नियमित रूप से लेना होगा।
घर पर ऑक्सीजन मीटर व थर्मल स्कैनर अवश्य रखना होगा। प्रतिदिन चार बार ऑक्सी पल्स मीटर से ऑक्सीजन लेवल एवं थर्मल स्केनर से शरीर के तापमान की जानकारी नोट करनी होगी। दिन में दो बार स्वयं अपने डाक्टर को स्वास्थ्य की स्थिति से फोन या व्हाटसअप के माध्यम से अवगत कराना होगा। सोशल डिस्टेसिंग का पालन व मास्क का उपयोग अनिवार्यत: करना होगा।
होम आईसोलेटेड मरीज इन डॉक्टरों से लें सकेेंगे सलाह
होम आईसोलेेशन में रहने वाले मरीजों की सुविधा के लिये एक कंट्रोल रूम स्थापित कर डॉक्टरों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है इनमें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक कंट्रोल रूम में डॉ. मित्रभानु गुप्ता मोबा.नं.7647921193 व डॉ.राजेश पटेल मोबा.नं.7647921146 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कंट्रोल रूम में डॉ.रेनूका नायक मोबा.नं. 7647921172 व डॉ.दिप्ती गुप्ता मोबा.नं.7647921147 कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे व रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. दिनेश पटेल मोबा.नं.7647921175 व डॉ. प्रताप कुमार पंडा मोबा.नं.7647921184 कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे। इसी प्रकार व्हाटसअप से सलाह लेने हेतु डॉ. चोलेश्वर पटेल मोबा.नं.7647921157 व डॉ. कृष्णापुरी गोस्वामी मोबा.नं.7647921154 की ड्यूटी लगाई गई है। टेली कन्सलटेशन हेतु संतोष पाण्डेय मोबा.नं.7647921151 व उपेन्द्र कश्यप मोबा.नं.7647921125 की ड्यूटी लगाई गई है।