
घरघोड़ा । दिनांक 14.09.2020 को थाना घरघोड़ा में एक नाबालिग बालिका के पिता द्वारा गांव के दिलीप राठिया (20 साल) द्वारा उसकी पुत्री को शादी का प्रलोभन देकर गांव के तालाब के पास से बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर बलात रखकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
घटना के संबंध में पीड़ित बालिका बताई कि दिनांक 03/07/2020 के सुबह लगभग 10 बजे गांव के तालाब तरफ गयी थी । जहां गांव का दिलीप राठिया रास्ते में मिला और शादी करूंगा पत्नि बनाकर रखूंगा कहकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और गांव के बाहर इंदिरा आवास मकान में रखकर जबरजस्ती शरीरिक संबंध बनाया । उसके बाद अपने घर ले गया और वहां भी शारीरिक संबंध बनाया । दिलीप अपने घर से कहीं जाने नहीं देता था । कुछ दिनों बाद दिलीप राठिया घर से भगा दिया । बालिका के परिवारवाले सलाह मशवीरा होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर अप.क्र. 218/2020 धारा 363,366,376,342 IPC 4, 6 Pocso Act. पंजीबद्ध कर आरोपी दिलीप राठिया पिता लिखीराम राठिया उम्र 20 साल निवासी घरघोड़ा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।