
खरसिया के सभी गांव में लग रहा कोविशील्ड का पहला टीका
हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु फिलहाल टीकाकरण ही एक उपाय नज़र आ रहा है और अगर हमें इस बीमारी को फैलने से रोकना है तो शतप्रतिशत टीकाकरण अति आवश्यक है। इसी के मद्देनजर रायगढ़ जिला प्रशासन भी टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से हर सम्भव प्रयास कर रहा है।

इसी कड़ी में आज 30 जुलाई को समूचे जिले में सघन टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी गांव में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा 18 वर्ष या उससे अधिक के नागरिकों को कोविसील्ड का पहला टीका लगाया जा रहा है।


गौ

रतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार वर्तमान में कोविड-19 से बचाव हेतु हर सम्भव प्रयास कर रही है और इसके लिए टीकाकरण की आवश्यकता को देखते हुए 18 वर्ष या उससे अधिक के नागरिकों को जल्द से जल्द टीका लगाने प्रयासरत है। फिलहाल कोविसील्ड और कोवेक्सिन दोनों ही प्रकार का टीका लगाया जा रहा है। इसी तारतम्य में रायगढ़ जिला प्रशासन भी जिले के नागरिकों के शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए कृतसंकल्पित नज़र आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के मेहनतकश कर्मचारियों के सहयोग से इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा सके और इसी वजह से फिलहाल टीकाकरण में रायगढ़ जिले की स्थिति बहुत बढ़िया है।
AD
इसी तारतम्य में आज 30 जुलाई को खरसिया ब्लॉक में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में खेती का काम जोरों पर चल रहा है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश नागरिक फिलहाल सुबह से ही खेत चले जाते हैं इसलिए टीकाकरण टीम के सदस्य खेतों में पहुंचकर पात्र लोगों को वहीं वैक्सीन लगा रहे हैं। इस बार खरसिया विकासखंड को 7700 का लक्ष्य मिला है और इस लक्ष्य को पूरा करने लिए अधिकारी/कर्मचारी सुबह से ही मेहनत कर रहे हैं।




