रायगढ़।विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के मतदान दिवस पर आज तीन पीढिय़ों की महिलाओं ने एक साथ वोट दिया। जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम रजघटा की श्रीमती केरा बाई उम्र 91 साल, उनकी बहू 66 वर्ष की लीलाबाई पटेल तथा लीला बाई की बहू प्रेमा पटेल ने मतदान केंद्र पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया।