एक्सीडेंट से बेसुध युवक को राइनो पहुंचायी अस्पताल

गर्भवती महिला के लिये राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट …..
आज दिनांक 15.09.2020 को सुबह करीब 10.10 बजे ग्राम बरलिया में सड़क दुर्घटना के इवेंट पर चक्रधरनगर राइनो को घटनास्थल रवाना किया गया । घटनास्थल पर मोटर सायकल CG 13-UD/2170 का चालक आकाश साहू पिता दिलोराम साहू उम्र 26 साल निवासी गढउमरिया स्वयं बाइक से गिरकर सिर में चोट आने से बेहोश हो गया था । चक्रधरनगर राइनो स्टाफ आरक्षक ओमप्रकाश पटेल एवं चालक आरक्षक जय महिलाने द्वारा आहत आकाश साहू को बेहोशी की हालत में ईलाज के लिये KGH हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।
आज सुबह करीब 06.25 बजे चक्रधरनगर राइनो को ग्राम कुकुरदा में गर्भवती महिला को हास्पिटलाइज करने के लिये मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला । इवेंट पर चक्रधरनगर राइनो ग्राम कुकुरदा पहुंचा और गर्भवती महिला कल्पना मिर्धा पति अनिल मिर्धा उम्र 23 वर्ष एवं उसके परिजनों को ERV वाहन से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोइंग पहुंचाया गया ।




