रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने पूजन में भाग लेकर महाभोग वितरण भी किये
अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के साथ नगर इकाई रायगढ़,महिला मंच रायगढ़ के सयुंक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक जन्माष्टमी महोत्सव का कार्यक्रम अघरिया सदन रायगढ़ में केंद्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल के उपस्थिति में आयोजित किया गया।
जिसके लिए लक्ष्मीकांत पटेल को आयोजन प्रभारी,धनन्जय पटेल को आयोजन संयोजक,नमिता चौधरी को पूरा पूजन का सम्पूर्ण जवाबदारी,सुनीता नायक, केंवरा पटेल,लिसा पटेल,गिरजा पटेल,शर्मिला पटेल,हेमू पटेल,मंजू पटेल, सुशीला पटेल,कमला नायक, सत्या पटेल,फूलकुमारी पटेल,अनुपमा पटेल,सावित्री पटेल,कमला पटेल ने अलग अलग खेल में प्रभारी का दायित्व निर्वहन कर सभी बच्चों एवं माताओं को प्रतिभा निखारने का अवसर दिया।
पूरे दिन भर बच्चों एवं महिलाओं ने ड्राइंग,रंगोली,फैंसी ड्रेस,मटका फोड़, डान्स,दही हांडी फोड़,का बेहतरीन आयोजन रहा। रायगढ़ विधायक के अर्धांगिनी श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने सभी भक्तों को मक्खन मिश्री का भोग लगाकर वितरण करवाया जिससे कि कार्यक्रम में रोचकता आ गयी।
रायगढ़ शहर के युवा व्यापारी साथियों से महाभोग उपलब्ध हुआ जिसमें अवतार पटेल,दिनेश पटेल,राजेन्द्र पटेल,गोसाई पटेल,गौतम पटेल,दीपक पटेल,रूपराम पटेल,डॉ शिव नायक,डॉ राकेश पटेल,डॉ भूपेन्द्र पटेल ने सहयोग कर सबको गौरवांवित किये।
कार्यक्रम की शुरूवात से लेकर समापन तक हमारे पदाधिकारी दीनदयाल पटेल,डॉ योगेश पटेल,प्रेमशंकर चौधरी,भुवन पटेल,चन्द्रशेखर चौधरी,निराकार चौधरी,प्रमोद पटेल,घनश्याम पटेल,कुंजराम पटेल,चतुर्भुज पटेल,डॉ अजय पटेल,कामता पटेल,रविंद पटेल,दीपक पटेल,रूपराम पटेल,कन्हैयालाल पटेल,देवराज पटेल के साथ समाज के सैकड़ों सम्मानीय जन एवं माता बहनों की उपस्थिति ने समाज मे एकता अखंडता हेतु बेहतरीन सन्देश दिया…