एसईसीएल का फेसबुक अकाउंट हैक, पुलिस ने दर्ज किया मामला…
बिलासपुर । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का अधिकारिक फेसबुक अकाउंट शनिवार से हैक कर लिया गया है। मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीआरओ सनीश चंद्र ने बताया है कि कंपनी का आधिकारिक फेसबुक पेज एसईसीएल हैंडल @ Southeasterncoalfields के जरिए संचालित किया जाता है।
इस फेसबुक पेज के साथ ईमेल आईडी Proseclbilaspur@gmail.com भी जुड़ा हुआ है। शनिवार की दोपहर में अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर एक संदेश आया, जिसमें बताया गया कि आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड बदल दिया गया है, साथ ही प्राइमरी ईमेल अकाउंट रिमूव कर दिया गया है। इसके बाद से एसईसीएल के अधिकारी अपना फेसबुक पेज संचालित नहीं कर पा रहे हैं। अकाउंट रिकवरी के लिए जो ईमेल आईडी दिखाया जा रहा है, वह भी एसईसीएल का नहीं है। सरकंडा पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है।