निलंबन के खिलाफ स्टे लाने वाले जनपद CEO को इस बार कमिश्नर ने किया सस्पेंड…

बीजापुर। जिले के भोपालपट्नम जनपद पंचायत के CEO विजय नारायण तिवारी को संभागायुक्त श्याम धावड़े के आदेश से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ गोधन न्याय योजना, स्वच्छ भारत मिशन में गड़बड़ी के अनेक आरोप हैं।
CEO विजय नारायण तिवारी के खिलाफ गोबर खरीदी में अनियमितता, वास्तविक खाद उत्पादन का प्रतिशत काम, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों को समय पर पूर्ण नहीं करने की बात जांच में सामने आयी। जिसके चलते कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने तिवारी के निलंबन की अनुशंसा का पत्र कमिश्नर श्याम धावड़े को भेजा। कमिश्नर ने तमाम नियम कायदों का पालन करते हुए CEO विजय नारायण तिवारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में जनपद सीईओ विजय नारायण तिवारी का मुख्यालय कार्यालय, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, दंतेवाड़ा, जिला दंतेवाड़ा निर्धारित किया गया है।




