डीजल चोरी करने से मना करने पर लोहे के राड से किया वार
रायगढ़।डीजल चोरी किए जाने से मना करने पर आरोपियों ने साइड इंजीनियर पर हमला कर दिया। इस बात की रिपोर्ट चक्रधर नगर पुलिस से की गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को रिपोर्ट कर्ता अमित कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन आजाद नगर, रीवा थाना समान चौकी जिला रीवा मध्य प्रदेश ने बताया कि वह वर्तमान में एस.के.ए. कैंप जामगांव सुनील लेन्ध्रा एस.के.ए. कंपनी में साइड इंजीनियर का कार्य विगत 02 माह पूर्व से कर रहा है।
सुनील लेन्ध्रा रायगढ़ से ओडिशा तक चौथा रेलवे लाइन निर्माण का ठेका लिए हैं। रेलवे लाइन निर्माण कार्य रायगढ़ से ईब ओडिशा तक चल रहा है। ठेका कंपनी जामगांव स्टेशन के पास कैंप लगाया है। जहां कंपनी का गाडियां मशीन, डीजल जनरेटर एवं अन्य समान रहता है। पिछले कुछ दिनों से कैंप में खड़ी वाहनों व डीजल जनरेटर से डीजल चोरी हो रहा था। बुधवार की दोपहर कंपनी में मैकेनिक का काम करने वाला नारायण उरांव जनरेटर से पाइप लगाकर डीजल चोरी कर डिब्बा में भर रहा था, जिसे डीजल चोरी करने से मना करने पर अपने पास रखे लोहे के राड (सरिया) से हत्या करने की नियत से सिर में मारा। इससे सिर में गंभीर चोट आई। आस-पास काम करने वाले कंपनी के लोग आकर बीच बचाव किए। घटना की रिपोर्ट पर चक्रधरनगर में आरोपी नारायण उरांव पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपित की पता तलास किया जा रहा है।