लोक सुनवाई का चर्चा क्षेत्र में …

आप को ज्ञात ही होगा लाखो करोडों रुपये खर्च कर कैम्पा योजना अन्तर्गत पौधा रोपण किया गया है पौधे बड़े होने लगे हैं पर्यावरण आस-पास का अच्छा हो रहा है उद्योग लगें है और विस्तार होना लाजिमी है। रोपे पौधे लहलहाने लगे तो उद्योग घरानों को भी विस्तार होना चाहिए न … स्थानीय लोगों को काम रोजगार मिलेगा और कई सम्भावनाओं केवल कागजों में …
फाईल विडियो
( सड़क के लिए संघर्ष करते क्षेत्रवासी )
वर्तमान में चर्चा का विषय और अखबारों में सुर्खियों में है वेब पोर्टल कि बात की चर्चा कुछ दिनों पश्चात करेगे ओह फिर दूर का नजदीक दिखाने वालों का जरा रुकिएगा काम डाउन शुरु होने में महज 10दिन…

लोक सुनवाई 30 जून को…
मेसर्स राजन कोल बॉशरी लिमिटेड (यूनिट ऑफ मेसर्स भाटिया इनर्जी एण्ड मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड), ग्राम-छोटे डुमरपाली, तहसील खरसिया, जिला रायगढ़ (छ.ग.) स्थित कुल क्षेत्रफल 8.10 हेक्टेयर से 145 हेक्टेयर में क्षमता विस्तार के तहत् कोल वाशरी क्षमता C.96 मिलियन टन / वर्ष से 50 मिलियन टन / वर्ष की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई होना सुनिश्चित हुआ है।
नोटिफिकेशन और लोक सुनवाई/जनसुनवाई के सरकारी अर्धसरकारी के अलावा उद्योग घरानों के द्वारा किए जाने विभिन्न प्रकार के कृत्यों जो अन्य लोक सुनवाई में होता चला आया है उससे अछुता नही ऐसा कानाफूसी होने लगा है… चर्चा तो होना लाजिमी है इससे परे ….
केन्द्र/राज्य/जिलें में पर्यावरण विभाग के जिम्मेदारों की जिम्मेदारी किस कदर निभा रहे हैं क्षेत्र के प्रवेश द्वार की हालत किसी छिपा नही वह अलग बात है कि क्षेत्र के तथाकथित कर्णधार माथा टेके तो तस्वीर खूब सुर्खियां बटोर लेता बाकी बख्त वही काम के लायक हैं जो उद्योग घराने चाहें …

एन एच49 तस्वीर तस्दीक़ करा ले…
आप सालिनता भरे शब्दों में तथ्यों और दस्तावेजी प्रमाण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के सम्बन्ध में भेजना चाहते हैं तो उपलब्ध करा दीजिएगा हमारी टीम भी टेक्नीकल तथ्यों को जिम्मेदारो को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास किए जा सके




