खरसिया विकासखंड में शनिवार को होगा वैक्सीनेशन महाअभियान
▪️ 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को लगेगा पहला एवं दूसरा टीका
खरसिया- कोरोना महामारी से निबटने के लिए भारत सरकार तेजी से टीकाकरण अभियान को चला रही है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह पर टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। वहीं शनिवार को खरसिया विकासखंड के प्रत्येक गांव तथा नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में कोवि-शील्ड एवं को-वैक्सीन के फर्स्ट एवं सेकंड डोज़ लगाने हेतु महाअभियान चलाया जाएगा।
बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को होने वाले महाअभियान के तहत 15000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में सुबह 07:00 बजे से वैक्सीनेशन प्रारंभ कर दिया जाएगा, साथ ही नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में सुबह 09:00 बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। डॉ.पटेल ने कहा कि यूं तो विकासखंड में वैक्सीनेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, परंतु जो किन्ही कारणों से अब तक वंचित रह गए हैं उन्हें इस अभियान का लाभ अवश्य लेना चाहिए।