शहर कांग्रेस कमेटी खरसिया अध्यक्ष रणधीर शर्मा समस्त कांग्रेस जनो को अवगत कराते हुए बताएं कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर
कल दिनांक 9 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे वार्ड नम्बर 1 मदनमोहन गौशाला से विधानसभा स्तरीय पदयात्रा प्रारंभ होकर हमालपारा, स्टेशन तालाब, वार्ड नम्बर 4 होते हुए मंगलबाजार से राठौर भवन होते हुए पुरानी बस्ती मुख्य गली से हनुमान चौक पूरानी बस्ती तक निकाली जाएगी, खरसिया कांग्रेस परिवार के समस्त साथियों आवश्यक रूप से साथियों सहित गौरव पदयात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।