
राबर्टसन रेलवे साइडिंग ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक चालक युवक की घटनास्थल पर मौत… जांच में जुटा खरसिया पुलिस
खरसिया। ग्राम बड़े डूमरपाली में आज दोपहर एक दुःखद घटना घटित हो गया है। जिसमे एक बाइक सवार की ट्रेलर से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपीचंद चक्रवती, निवासी – बड़े डूमरपाली, उम्र – 28 साल दिया बेचने का काम करता है। आज भी वह सुबह दिया बेचने ग्राम छोटे डूमरपाली गया था। दिया बेचने के बाद वापस घर आते समय लगभग 12 बजे, ग्राम डूमरपाली, मेन रोड के पास पहुंचा ही था कि सामने से जा रही, कोयला लोड ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम के 8079 के अचानक ब्रेक लगा देने से, पीछे से बाइक सवार गोपीचंद सीधे ट्रेलर के पीछे जाकर, टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर जैसे ही खरसिया पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिली, थाना प्रभारी सुमतराम साहू अपने मातहत कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पहुंचकर, मौके में धारा 304 A कार्यवाही की गई….
शासन प्रशासन के ओर सहायता राशि दिला दिए जाने के उपरांत… वाहन स्वामी से क्षतिपूर्ति की बातें न हो पाने की चर्चा …



