Uncategorisedछत्तीसगढ़रायगढ़
तीन तहसीलदार बदले, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जारी किया आदेश
रायगढ़ । कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने तीन तहसीलदारों के कार्यभार में फेरबदल किया है। जिसके तहत सारंगढ़ के तहसीलदार लोमश कुमार मिरी अब रायगढ़ के तहसीलदार होंगे। वहीं रायगढ़ में पदस्थ तहसीलदार नंद किशोर सिन्हा को पुसौर तथा पुसौर के तहसीलदार शनि पैकरा को सारंगढ़ का तहसीलदार बनाया गया है।