रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीडि़त परिवारों के पुनर्वास हेतु प्राप्त होने वाली राशन तथा अन्य राहत सामग्री भण्डारण एवं वितरण केन्द्र पंजरी प्लाट ऑडिटोरियम में बनाया गया है। इस केन्द्र में प्रशासन द्वारा अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ज्ञात हुआ है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा सीधे तौर पर सामग्री वितरित की जा रही है जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण फैलने तथा अव्यवस्था की संभावना है।
राहत सामग्री प्रदान करने वाले दानदाताओं, समाज सेवी संस्थाओं, चेम्बर ऑफ कामर्स, चेम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, उद्योग समूहों, व्यापारिक संस्थानों तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली सामग्री पंजरी प्लाट स्थित ऑडिटोरियम में भण्डारण एवं वितरण केन्द्र में ही जमा करायें। पुनर्वास सामग्री को प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार पीडि़त परिवारों के बीच वितरित किया जायेगा।