पोषण माह अंतर्गत बच्चों को दी गई स्वच्छता संबंधी जानकारी

रायगढ़। पोषण माह अंतर्गत आज ग्रामीण, शहरी में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर के निर्देशानुसार ग्राम शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग से श्रीमती पुष्पलता पाणिग्रही एवं श्रीमती रेखा डे द्वारा ओ.आर.एस. घोल बनाना और उसका उपयोग के बार में बताया गया।

इस मौके पर बच्चों को हाथ धुलाई की सही तरीका एवं कितने समय तक किया जाना चाहिए बताया गया। चाइल्ड लाइन से नारायण यादव ने बच्चों को सुरक्षा व स्वच्छता के बारे में बताया। काजल विश्वास ने बच्चों के हाथ, पैर के नाखून आदि साफ.-सफाई स्वच्छता और पोषण संबंधी सही पोषण की जानकारी बतायी। लीलावती जनसेना द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को टी.एच.आर और कुमारी खुशबू साहू द्वारा बच्चों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई। रायगढ़ ग्रामीण से माधुरी गुप्ता लाखा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके घरों में जाकर ओ.आर. एस का घोल एक चम्मच शक्कर और एक चुटकी नमक एक गिलास पानी में डालकर घोल कर बनाना बताया गया।





