अब कटनी तरफ की 24 ट्रेनें कैंसिल,अमरकंटक और बरौनी का मार्ग बदला…
रायपुर।रेलवे में सफर करना अब मई-जून जैसी आफत की नौबत आ गई है। क्योंकि ट्रेनें अब थोक में कैंसिल की जा रही हैं। बिलासपुर जोन के सेक्शनों को दुरुस्त करने के लिए 16 पैसेंजर, झांसी रेलवे स्टेशन के चलते रायपुर, बिलासपुर तरफ की 12 ट्रेनें और अब कटनी रेल लाइन की 24 ट्रेनें इसी महीने से रद्द करने की सूची जारी कर दी गई है। न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य रेलवे कराने जा रहा है। इसलिए ट्रेन कैंसिलेशन का सिलसिला 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा। इस दौरान अमरकंटक और बरौनी एक्सप्रेस एक-दो दिन के लिए मार्ग बदल दिया गया है।
रेल अफसरों के अनुसार न्यू कटनी स्टेशन में ब्लॉक 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक लिया जा रहा है। अधोसंरचना के इस कार्य से सबसे ज्यादा रायपुर और बिलासपुर की ट्रेनें प्रभावित होंगी। परंतु आगे चलकर यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार झांसी रेलवे स्टेशन में ब्लॉक के कारण दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ स्टेशनों से नई दिल्ली, अमृतसर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेन लगातार 30 सितंबर तक रद्द होने से सफर करना अब आसान नहीं है।
ये ट्रेनें लगातार रद्द
19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बिलासपुर से 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक भोपाल से 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 सितंबर से 4 अक्टूबर 2 तक कटनी से 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चिरमिरी से 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
20 सितंबर से 03 अक्टूबर तक बिलासपुर से 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 सितंबर से 04 अक्टूबर तक रीवा से 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
20 सितंबर से 04 अक्टूबर तक जबलपुर से 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द।
21 सितंबर से 05 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द।
20 सितंबर से 04 अक्टूबर तक रीवा से 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 सितंबर से 05 अक्टूबर तक चिरमिरी से 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक बिलासपुर से 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1 अक्टूबर को पुरी से 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी।
29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक दुर्ग से 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक परिवर्तित मार्ग व्हाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी।
30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक भोपाल से 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक परिवर्तित मार्ग व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी।
29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक बरौनी से 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-छपरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी।
29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक गोंदिया से 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी।
सारनाथ 5 दिन, नौतनवा व गरीबरथ 2-2 दिन कैंसिल
01 से 05 अक्टूबर तक इंदौर से 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
3 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल रद्द।
05 अक्टूबर को अम्बिकापुर से 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी।
02 अक्टूबर को लखनऊ से 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द।
03 अक्टूबर को रायपुर से 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द।
29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक छपरा से 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ रद्द रहेगी।
30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक दुर्ग से 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ रद्द।
27 व 29 सितंबर को दुर्ग से 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
29 सितंबर व 01 अक्टूबर को नौतनवा से 18202 नौतनवा-दुर्ग रद्द रहेगी।
01 व 03 अक्टूबर को दुर्ग से 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
02 व 04 अक्टूबर को कानपुर से 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा रद्द रहेगी।
28 सितंबर को दुर्ग से 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
30 सितंबर को नौतनवा से 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।