बाढ़ प्रभावित हजारो लोगों को जिला पुलिस, होमगार्ड, SDRF की टीम ने किया था रेस्क्यू ….
रायगढ़ । माह अगस्त के अंतिम सप्ताह में लगातार बारीश से महानदी उफान पर थी जिससे महानदी के तट पर बसे थाना पुसौर व सरिया क्षेत्र के कई गांव जल समाधी ले चुके थे । ऐसे में दिनांक 29.08.2020 को थाना पुसौर, सरिया, सारंगढ़, कोसीर पुलिस के साथ होमगार्ड, SDRF एवं बाढ़ बचाव दल की टीम एवं जिला प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर देर रात तक बाढ में फंसे लोगों एवं उनके मवेशियों को सुरक्षित निकालकर राहत कैम्पों में शिफ्ट किया गया ।
कलेक्टर रायगढ़ भीमसिंह एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह स्वयं दिनांक 29.08.2020 को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर सभी रेस्क्यू टीमों का पीठ थप-थपाये और बाढ़ प्रभावितों के लिये राहत कैम्पों में भोजन आदि आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाये ।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह अगस्त 2020 के कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन को स्थान दिया गया है । इस वृहद रेस्क्यू ऑपरेशन में उल्लेखनीय योगदान के लिये थाना सरिया से प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा, आरक्षक 629 मुकेश साहू एवं थाना पुसौर से आरक्षक टीकाराम बरेठ को माह अगस्त कॉप आफ द मंथ चुना गया है ।