छत्तीसगढ़रायगढ़

स्वामित्व योजना का करें सशब्द पालन-कलेक्टर भीम सिंह

पंचायती राज दिल्ली कार्यालय के अधिकारियों ने ली वीडियो क्रान्फ्रे सिंग

रायगढ़ । सोमवार को पंचायती राज व्यवस्था दिल्ली के अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कलेक्टर व जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के निर्देशानुसार कलेेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले के सभी विकासखंड के अधिकारियों को स्वामित्व योजना का सशब्द पालन करने निर्देशित किया।


दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेसिंग से ली गई बैठक में सभी ग्राम पंचायत के गावों में स्थित आबादी भूमि का ड्रोन से मैपिंग करने निर्देशित किया गया। इस दौरान स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी भूमि का ड्रोन से मैपिंग करने संबंधित समस्त कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि ड्रोन से आबादी भूमि की मैपिंग भू-सर्वेक्षण व भू अभिलेख नियम 2020 के तहत होगी। आबादी सर्वे से होने वाले ग्रामवासी, ग्राम पांचायत और शासन स्तर को होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि योजना के तहत मैपिंग से गांव के प्रत्येक संपत्ति धारकों को उनकी संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण पत्र मिलेगा। इससे संपत्ति लेने से लेकर संपत्ति शुल्क, ग्राम विकास योजना को सुचारू करने और शासकीय व सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा भी हो सकेगी। इसी तरह संपत्ति क्रय विक्रय से एक तरफ  जहां राजस्व की प्राप्ति होगी, वही संपत्ति से संबंधित विवादों में कमी और शासकीय योजनाओं के लिए भू-अधिग्रहण करने में आसानी होगी।

बैठक में बताया गया कि योजना के तहत जिले व ब्लाक स्तर के राजस्व विभाग के साथ पंचायत को भी कोआर्डिनेट करना होगा। प्रारूप नक्शे के साथ मेटा व डेटा भी राजस्व विभाग को सौंपना होगा। इसमें पंचायत व ग्रामीण विकास के कार्यों को भी विस्तार से बताया गया, जिसमें ग्राम सभा का आयोजन, बजट की व्यवस्था व पाम्पलेट, शार्ट वीडियो, झिंग्ल्स के माध्यम से योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही गयी। योजना के अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे को सबसे प्रारंभिक और अनिवार्य कार्य बताया गया।

इसमें प्रारूप नक्शा, इसके क्रियान्वयन के दौरान ग्रामीणों से मिले दावा आपत्ति और इसकी सुनवाई को समय पर गंभीरता से करने की बात कही गई। बैठक में बताया कि ब्लाक स्तर पर योजना के तहत कार्य करने के लिए समिति बनाई जाएगी, जिसमें एसडीएम अध्यक्ष व तहसीलदार समिति सचिव होंगे। इसी तरह सदस्य के रूप में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में जिले के राजस्व विभाग के कार्य सबसे महत्वपूर्ण होंगे। इसमें स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन मैपिंग में पटवारी को ग्रामीणों में जागरूकता लाने से लेकर, मुनादी कराने और व्यक्तिगत व सार्वजनिक संपत्ति जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, अस्पताल, ग्राम पंचायत भवन व अन्य शासकीय भवनों को ड्रोन मैपिंग से पूर्व चूना से मार्किंग करने का कार्य करना होगा। कान्फ्रेसिंग के दौरान पावर पाइंट प्रेजेंटेशन से योजना से संबंधित डेटा कलेक्शन, मैपिंग और इसके पूर्व व बाद में किए जाने संबंधित एक-एक कार्य को समझाया गया। इस पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने स्वामित्व योजना का अक्षरश: पालन करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, आरआई व पटवारी को दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा तय समय-सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने की बात कही।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!