आयुष्मान भारत योजना के तहत नि:शुल्क बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
खरसिया-केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 सितंबर से 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वहीं योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने पर 23 सितंबर को आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया।
बीएमओ डॉ.अभिषेक पटेल ने इस अवसर पर हितग्राहियों को कार्ड वितरित करते हुए सभी लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है। इस योजना के तहत सभी चिकित्सालयों सहित चॉइस सेंटर में आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे हैं।
बीएमओ डॉ.पटेल बताया कि योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा सरकार द्वारा दिया जाता है। आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी को इलाज और दवाइयां मुफ्त उपलब्ध होती हैं तथा आईसीयू, लेबोरेटरी टेस्ट के अलावा अस्पताल में रहने और खाने का खर्च भी लाभार्थी को प्राप्त होता है। सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त प्राइवेट अस्पतालों को भी योजना से जोड़ा गया है। जिसमें कैंसर सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमो थेरेपी, हार्ट संबंधित सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, रीड की सर्जरी, दांतों की सर्जरी, आंखों की सर्जरी और एमआरआई तथा सीटी स्कैन जैसे विशेष परीक्षण भी शामिल हैं। डॉ.पटेल ने बताया कि 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसे प्रत्येक चिकित्सालय अथवा चॉइस सेंटर पर आधार कार्ड एवं राशन कार्ड देकर बनवाया जा सकता है।