
रायगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य थीम पर सीएसपीडीसीएल और एनटीपीसी के संयुक्त तत्वधान में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, अध्यक्ष जिला पंचायत निराकार पटेल, महापौर नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि विद्युतीकरण के क्षेत्र में जिला अग्रसर है, इसके साथ ही विद्युत व्यवस्थाओं के बेहतर संचालन के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है। जिले के कुल 1426 ग्राम मौजूद है जो पूर्ण रूप से विद्युतीकृत है। इसी प्रकार 4562 मजरे टोले को भी शत-प्रतिशत विद्युतीकृत किया जा चुका है। शासन द्वारा विद्युत प्रदाय की दिशा में विभिन्न योजनाओं और कार्यों का संचालन किया जा रहा है। जिसका सीधा लाभ किसानों और आमजन को हुआ है। शासन द्वारा बिजली हॉफ योजना, पंपों को नि:शुल्क विद्युत प्रदाय, पंपों का विद्युतीकरण, बीपीएल उपभोक्ताओं को नि:शुल्क बिजली, मजरा टोला विद्युतीकरण योजना, शहरी विद्युतीकरण एवं विद्युत अधोसंरचना विकास का कार्य किया जा रहा है। जिसे गांव, मजरा टोला एवं मोहल्लों को विद्युतीकरण किया गया। आज मुख्यमंत्री बिजली हॉफ -योजना से 2 लाख 3073 हितग्राहियों को 92.21 करोड़ की राशि छूट प्रदान की गई। इसी प्रकार कृषि पंपों को नि:शुल्क विद्युत अन्तर्गत 624.24 करोड़ छूट दी गई जिससे 43 हजार 214 हितग्राहियों को लाभ मिला। 04 वर्षो में 6 हजार 211 सिंचाई पंपों का विद्युतीकरण किया गया साथ ही 01 लाख 19 हजार 420 बीपीएल उपभोक्ताओं को 46.91 करोड़ की छूट दी गई। शासन द्वारा मुख्यमंत्री मजरा टोला विद्युतीकरण योजना के तहत 25 कार्यों तथा शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 539 कार्यों को संपादित किया गया। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत लो-वोल्टेज क्षेत्र में नया विद्युत उपकेंद्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगो को बिजली की उपलब्धता और भी सुलभ हो जायेगी।
ईडी रायगढ़ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विभाग निरंतर बेहतर कार्य एवं संचालन के लिए प्रतिबद्ध है। निर्विरोध विद्युत प्रदाय के साथ शासन की सभी योजनाओं का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। इसके अलावा आगामी दिनों में प्री-पैड मीटर लगाने की कार्ययोजना के संबंध में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर चंदशेखर सिंह, कार्यपालक निदेशक सीएपीडीसीएल रायगढ़, व्ही.पी पटेल,अधीक्षण यंत्री सीएपीडीसीएल रायगढ़, जे.एस.एस मूर्ति जीएम (ओ एंड एम) एनटीपीसी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक और शॉर्ट फिल्म से दी गई विद्युत योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में युवराज सिंह आजाद और उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं के बारे में बताया गया। शॉर्ट फिल्म के माध्यम से भी बिजली बिल हाफ योजना,मोर बिजली एप, सौर सुजला योजना, सौभाग्य योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना सहित अन्य योजनाओं तथा उनसे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई।




