भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बीजापुर को मिली नई एम्बुलेंस
बीजापुर । जिले में मान सेवा के पुनीत कार्य की व्यापकता एवं संवेदीकरण की दिशा में भारतीय रेडक्रॉस सेसायटी छत्तीसगढ़ द्वारा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बीजापुर को एक नवीन एम्बुलेंस प्रदान किया गया है। इस नवीन एम्बुलेंस के जरिये जरूरतमंद मरीजों विशेषकर दूरस्थ ईलाके के मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने लाभान्वित किया जायेगा। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ द्वारा मानवीय दुःखों को जहाँ कहीं भी हो, रोकना और दूर करना, जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करना और मानव मात्र के सम्मान को सुनिश्चित करना अन्य आपात कालीन स्थितियों में बीमारियों की रोकथाम और स्वास्थ्य तथा सामाजिक कल्याण के हित में काम करना, स्वयं सेवा को बढ़ावा देना, जिन लोगों को मदद की जरूरत है उन सभी के साथ एकजुटता की सार्वभौमिक भावना का होने के उद्देश्य की पूर्ति इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ की समस्त शाखाओं को प्रदर्शित करता है। ऐसी ही बीजापुर जिले के अति अंदरूनी क्षेत्र, जहाँ आवागमन की कमी एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच नही हो पाती हो, साथ ही ऐसे लोग जो स्वयं द्वारा आवागमन का खर्च नही उठा पाते, अपने निजी समस्याओं के कारण बीमारियों से पीड़ित लोगों को उचित ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय तक नहीं ला पाते हैं ऐसी स्थितियों को मद्देनजर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ द्वारा जिले में संचालित की जा रही गतिविधियों के लिए छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल महोदया अनुसुईया उईके द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बीजापुर के लिए एक एम्बुलेंस मरीजों को लाने हेतु प्रदान किया गया। जिससे जिले की गतिविधियों में प्रतिस्पर्धात्मक गति आयेगी। साथ ही साथ ग्रामीण अंचल तक रेडक्रॉस के माध्यम से मरीजों को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद मिलेगी। राज्यपाल महोदया के कथन ‘‘इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में कार्य करने वाली प्रमुख संस्था है। इसके द्वारा राज्य में लगातार मानवसेवी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। यह निश्चय ही एक सराहनीय प्रयास रहा है। उक्त कथनों के साथ राज्यपाल महोदया जी द्वारा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सह सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी डॉ. सुनील भारती एवं जिला संगठक नरवेद सिंह के हाथों में एम्बुलेंस की चाबी सौंपी साथ ही कहा कि इस एम्बुलेंस का उपयोग बीजापुर वनांचल क्षेत्र के लोगों के लिए सार्थक साबित होगा।