
सौरभ अग्रवाल@खरसिया : भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक अंशु टुटेजा के द्वारा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल , जिला संगठन प्रभारी अभिषेक सिंह , सह प्रभारी विकास महतो से सहमति उपरांत सौरभ अग्रवाल निवास खरसिया को आईटी सेल का जिला सह संयोजक नियुक्त किया है।
नव नियुक्त सह संयोजक को जिला महामंत्री अरुण धर दीवान और सतीश बेहरा ने बधाई देते हुवे आगामी दिनों में संगठन को मजबूत करने हेतु मार्गदर्शन दिया।




