गजानन पूरम सहित वार्डों में कराई सफाई
रायगढ़ । जिला कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय निगम अमला के साथ साइकिल पर कलेक्टर बंगला क्षेत्र विधायक निवास क्षेत्र के साथ वार्ड क्रमांक 1 एवम 2 में निरीक्षण किया,कलेक्टर बंगला के पीछे जला हुआ कचरा देख बिफरते हुए सख्त कार्यवाही की,वही विधायक जी के वार्ड में कालोनी के गार्डन की सफाई एवम वार्डो में सफाई के साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन रिक्सा में सुखा एवम गीला कचरा देने हेतु अपील के साथ समझाईस भी देते रहे।मास्क,युजर चार्ज,एवम सेलून दुकानों पर भी जांच पड़ताल किया।
ज्ञात हो कि कलेक्टर भीमसिंह के निर्देशन में रायगढ़ के एक्टिव कमिश्नर आशुतोष पांडे आज कल सुबह सवेरे साइकिल में शहर का भ्रमण करने निगम की टीम के साथ निकल रहे हैं जहां गंदगी दिख रही है उस क्षेत्र के सुपरवाइजर सफाई दरोगा को फटकार भी लगाकर समझाइस भी दे रहे हैं एवं जिनके घर के सामने कचरा पड़ा हुआ है उस घर वालों को फाइंन काटने की बात भी बता रहे हैं, शहर के हंडी चौक एरिया एवम कलेक्टर बंगला के पीछे आयुक्त आशुतोष पांडेय ने निरीक्षण के दौरान कचरा को वही के स्थित दुकानदारों द्वारा फेक कर जलाया हुआ देख कर सख्त कार्यवाही करते हुए दुकानदारों से फ़ाईन काटा जिसमे डी टी डी सी कोरियर से 3000 रु,संजय अम्बुवानी से 5000 रु रतन बत्रा से 2000 रु कुल 10000 रु फाइन चार्ज लिया गया।,एवम दोबारा गलती होने से एफ आई आर कराने की बात कही। तत्पश्चात रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के निवास क्षेत्र गजानन पुरम में गार्डन की भी सफाई कराई गई।
वार्ड क्रमांक 1 एवम 2 के क्षेत्र में गली गली घूम घूम कर सेलून,किराना आदि दुकानो में मास्क सोशल डिस्टेंसिंग यूजर चार्ज के लिये जागरूक किया तो वही वार्ड की समस्याओ के निराकरण के लिये सफाई दरोगा एवम सुपरवाइजर को निर्देशित किया।
आज निरीक्षण दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,सब इंजीनियर ऋषि राठौर,पी आई यू प्रहलाद तिवारी,वाहन विभाग के रमेश ताँती,सफाई दरोगा अरविंद द्विवेदी,शामिल रहे।