ओ. पी. जिंदल विद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन…घोषित हुए दसवीं बोर्ड के परिणाम

प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने विद्यार्थियो की इस शानदार सफलता पर सभी छात्रों एवं उनके पालकों को ढेरों शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वास्तव में ये परिणाम छात्रों, शिक्षकों एवं पालकों की मेहनत का सामूहिक प्रयास ही है जो इतने शानदार परिणाम आए हैं। प्रमुख रुप से विद्यालय के निम्नलिखित छात्रों ने 97% एवं उससे ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।

कृष्णा अग्रवाल 99.4%, आरव सिंघल 99.2%, धर्मेष साहू, मयंक कुमार सिंह 98.8%, अक्षरा यादव, सिद्धांत पाराषर, मानवी गुप्ता, मार्दव जैन 98.2%, राजवीर सिंह, शांतनु कुमार 98%, अर्चना शंकर, छवि मिश्रा 97.8%, प्रथम शर्मा, कृष स्वर्णकार, विरेष वी. गभाने, स्तुति अग्रवाल 97.6%, ऋचि ढाल 97.4%, अर्षलीन कौर घई, वामिका ठाकुर, आकर्ष सिंह, समीर पटेल, रीतिका मिश्रा 97.2%, दीक्षा अग्रवाल, अदिति रतेरिया, रिया अग्रवाल, एवं आशीष कुमार पटेल ने 97% । कुल 449 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में कुल मिलाकर 1315 A-1 एवं A-2 ग्रेड प्राप्त किए। 32 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक अर्जित किए ।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिंदल स्टील एवं पावर के कार्यपालक निदेशक सुधांशु पाठक, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्राचार्य ने सीबीएसई परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्षन को उत्कृष्ट बताते हुए विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
आर. के. त्रिवेदी
प्राचार्य



