देश /विदेश

UPPSC Recruitment 2020: यूपी में निकली 610 ऑफिसर और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

UPPSC भर्ती 2020: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने इंजीनियर, वेटिंग ऑफिसर, वेटरनरी ऑफिसर, माइंस ऑफिसर, विभिन्न स्पेशलिस्ट के असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल (एलोपैथी), मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) जनरल रिक्रूटमेंट, जॉइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और असिस्टेंट प्लानर (जनरल रिक्रूटमेंट) के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती-अधिसूचना प्रकाशित की है.

विज्ञापन संख्या 1/2020-21 के तहत 05 सितंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC भर्ती 2020 के लिए UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर या 05 अक्टूबर 2020 से पहले आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01 अक्टूबर 2020 है.

UPPSC रिक्ति पर अधिक जानकारी जैसे पात्रता, वेतन, आवेदन आदि नीचे दिए गए हैं.

महत्वपूर्णतिथियाँ:

  • UPPSCभर्ती2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि: 05 सितंबर 2020
  • UPPSCभर्ती2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2020
  • ऑनलाइनआवेदनशुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 01 अक्टूबर 2020

UPPSCरिक्तिविवरण:

कुल पद – 610

वेटिंग ऑफिसर – 01

वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर – 215

माइंस ऑफिसर – 03

असिस्टेंट प्रोफेसर इन डिफरेंट स्पेशलिटीज – 29

प्रिंसिपल (एलोपैथी) – 01

मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) – 03

मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) (जनरल रिक्रूटमेंट) – 256

जॉइंट डायरेक्टर – 01

डिप्टी डायरेक्टर – 01

असिस्टेंट प्लानर (जनरल रिक्रूटमेंट) – 08

इंजीनियर – 04

असिस्टेंट प्रोफेसर इन डिफरेंट स्पेशलिटीज – 88

इंजीनियरऑफिसरऔरअन्यपदोंकेलिएपात्रतामानदंड:

शैक्षणिकयोग्यता:

असिस्टेंट प्रोफेसर इन डिफरेंट स्पेशलिटीज – मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त एमडी या समकक्ष योग्यता और विषय में तीन साल का शिक्षण अनुभव.

असिस्टेंट प्लानर (जनरल रिक्रूटमेंट) -किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या एसोसिएट मेम्बरशिप से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आयुसीमा:

वेटिंग ऑफिसर – 21-40 वर्ष

वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर – 21-40 वर्ष

माइंस ऑफिसर – 21-40 वर्ष

असिस्टेंट प्रोफेसर इन डिफरेंट स्पेशलिटीज -21-40 वर्ष

प्रिंसिपल (एलोपैथी) – 50-62 वर्ष

मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) – 21-40 वर्ष

मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) जनरल रिक्रूटमेंट – 21-40 वर्ष

जॉइंट डायरेक्टर – 21-45 वर्ष

डिप्टी डायरेक्टर – 21-40 वर्ष

असिस्टेंट प्लानर (जनरल रिक्रूटमेंट) – 21-40 वर्ष

इंजीनियर – 21-40 वर्ष

असिस्टेंट प्रोफेसर इन डिफरेंट स्पेशलिटीज – 26-40 वर्ष

वेतन:

वेटिंग ऑफिसर – 15600/-39100/-रूपए + 5400/-रूपए.

वेटरनरी मेडिकल ऑफिसर – 15600/-39100/-रूपए + 5400/-रूपए.

माइंस ऑफिसर – 15600/-39100/-रूपए + 5400/-रूपए.

असिस्टेंट प्रोफेसर इन डिफरेंट स्पेशलिटीज – 68900/-रूपए.

प्रिंसिपल (एलोपैथी) – 144200/-रूपए.

मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) – 15600/-39100/-रूपए + 5400/-रूपए.

मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथ) जनरल रिक्रूटमेंट- 15600/-39100/-रूपए + 5400/-रूपए.

जॉइंट डायरेक्टर – 78800/-रूपए – 209200/-रूपए.

डिप्टी डायरेक्टर – 67700/रूपए-208700/-रूपए.

असिस्टेंट प्लानर (जनरल रिक्रूटमेंट) -15600/-39100/-रूपए + 5400/-रूपए.

इंजीनियर – 15600/-39100/-रूपए + 5400/-रूपए.

असिस्टेंट प्रोफेसर इन डिफरेंट स्पेशलिटीज – 68900/-रूपए.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑनलाइन एप्लीकेशन

UPPSCभर्ती 2020 केलिएआवेदनकैसेकरें:

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 05 सितंबर से 05 अक्टूबर 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!