भांजे की पत्नी ने महेश भट्ट को बताया ‘बॉलीवुड माफिया’, पति पर लगाए ड्रग्स और लड़कियां सप्लाई करने के आरोप
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अबतक सुलझा नहीं है, इसी बीच महेश भट्ट के भांजे की पत्नी लवीना लोध ने वीडियो जारी कर उनपर और उनके भांजे पर गंभीर आरोप लगाया है। वायरल हो रहे वीडियो में लवीना लोध खुद को महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल की पत्नी बता रही हैं। इसके साथ ही निशाना साधते हुए वो महेश भट्ट को बॉलीवुड का डॉन कहती नजर आ रही हैं।
वीडियो जारी कर लवीना ने महेश भट्ट पर कई आरोप लगाए हैं। जिसमें वो कहती दिखाई दे रही हैं,’नमस्ते, मेरा नाम लवीना लोध है। मैं यह वीडियो मेरी और मेरी फैमिली की सेफ्टी के लिए बना रही हूं। मेरी शादी महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल के साथ हुई थी। मैंने उनके खिलाफ डिवार्स केस फाइल किया है। क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वो ड्रग्स सप्लाई करते हैं एक्टर्स को, जैसे सपना पब्बी, अमायरा दस्तूर आदि।’
लवीना ने आगे कहा कि,’उनके फोन में अलग-अलग किस्म की लड़कियों की तस्वीरें होती हैं, जो वो डायरेक्टर्स को दिखाते हैं। तो वो लड़की भी सप्लाई करते हैं। और इन सारी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है।’
सुमित सभरवाल को निशाने पर लेने के बाद लवीना महेश भट्ट को आड़े हाथों लेते हुए कहती हैं,’इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वो पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं, अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वो आपका जीना हराम कर देते हैं। महेश भट्ट ने कितने एक्टर्स-डायरेक्टर्स की जिंदगी बर्बाद की है।वो एक फोन करतें हैं और किसी को पता भी नहीं चलता है वो नौकरी से निकाल दिए जाते हैं’।
लवीना के मुताबिक,’जब मैं पुलिस स्टेशन एनसी लिखवाने जाती हूं तो कोई मेरी एनसी भी नहीं लेता। बहुत मुश्किल के बाद मैं एनसी लिखा भी देती हूं तो कोई एक्शन नहीं होता। अगर कल कोई हादसा मेरे साथ या मेरी फैमिली के साथ होता है तो इसके लिए महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, सुमित सभरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल जिम्मेदार होंगे। कम से कम लोगों को पता तो चले कि बंद दरवाजों के पीछे इन्होंने कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद की है और ये क्या-क्या कर सकते हैं। क्योंकि महेश भट्ट बहुत पावरफुल और प्रभावशाली है। थैंक यू।’
वहीं महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के लीगल काउंसलर नायक, नायक एंड कंपनी की ओर से लवीना के आरोपों का खंडन किया गया है। महेश भट्ट ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने का भी हवाला दिया है।