
रायगढ़ । घरघोडा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरे देश मे आयात, भंडारण व वितरण को लेकर पूरे देश मे प्रतिबंध लगाया गया है छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर के एवं रायगढ़ के जारी निर्देश पर घरघोडा नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता व नप की टीम ने घरघोड़ा के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानो में छापा मार कर 1 लाख रुपये से अधिक मूल्यों की प्लास्टिक डिस्पोजल की जब्ती की गई जिसमें प्रमुख रूप से बृजेश अग्रवाल नामक व्यापारी के यहां से ही 30 केजी के 23 बोरा प्लास्टिक की जब्ती की गए जिसकी कीमत 70 हजार से अधिक आंकी जा रही है वही अन्य दुकान उमेश अग्रवाल 104 किलो,संतोष अग्रवाल 24 किलो अन्य दुकानों से पानी भरा पॉउच 18 बोरी जब्त किया गया उक्त छापे से हड़कम्प मच गया नगर में पहली बार इतने तदाद में प्लास्टिक की जब्ती की गई है ।

सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज ना करे -सीएमओ सुमित मेहता
सीएमओ सुमित मेहता ने बताया कि हमने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर पूरे नगर में मुनादी के साथ साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक लेकर प्रतिबंध की जानकारी दे दी गयी थी उसके पश्चात भी कुछ ब्यापारियों द्वारा इसका उपयोग किया जा रहा था जिसको लेकर जब्ती की कार्यवाही की गयी शासन के नियमो के अनुसार न्यालय में परिवाद भी दायर किया जावेगा व आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी आज की कार्यवाही में उप अभियंता अजय प्रधान,सा.रा.निरीक्षक शम्भू पटनायक, किशोर पटेल,राजेश ठाकुर,भूपेंद्र यादव,गौतम सिदार,महाबीर इजरदार, गजानंद राठिया, संतोष साहू व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।




