अधिक दाम पर खाद बेचने पर पुसौर की दो दुकाने सील
एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
रायगढ़। खाद दुकानों पर अधिक कीमत पर किसानों को खाद बेचे जाने की शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम को राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम बनाकर दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा के नेतृत्व में आज संयुक्त टीम ने रायगढ़ और पुसौर के विभिन्न दुकानों की औचक जांच की गई।
उप संचालक कृषि हरीश राठौर ने बताया कि पुसौर के प्रकाश ट्रेडर्स और प्रधान ट्रेडर्स में टीम के सदस्य ग्राहक बनकर पहुंचे। यहां पर डीएपी और यूरिया तय कीमत से अधिक पर बेचते पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुएं तत्काल दुकानों को सील कर दिया गया। टीम ने इसके अलावा रायगढ़ की तीन दुकानों मांगेराम रामकुमार अग्रवाल रायगढ़,गोयल फटीलीज़र्स और किसान इंटरप्राइजेज रायगढ़ में जाकर जांच कर स्टॉक वेरिफाई किया। यहां स्टॉक मिलान सही पाया गया।