रायगढ़।जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने 1 जुलाई को पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवृत्तमान कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को जिला-कलेक्टर रायगढ़ का चार्ज सौंपा।
वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्रीमती साहू इसके पूर्व कोरबा कलेक्टर के पद पर कार्यरत थी। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर कांकेर एवं बालोद जिलों में कलेक्टर का पद संभाल चुकी हैं।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि जिले में जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं को लाभ मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए हम सभी को एक टीम की तरह कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसका उद्देश्य प्रशासन का लोगों के करीब पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इस कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी व उससे लोगों को स्थानीय स्तर तक लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा। यहां राजस्व व पेंशन से जुड़े प्रकरणों का भी निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में बेहतर परिणामों के लिए बच्चों से नियमित रूप से आंसर राईटिंग की प्रेक्टिस करायें। बीमा योजनाओं के समय-सीमा में क्लेम भुगतान के लिए उन्होंने निर्देशित किया। कलेक्टर जनचौपाल में प्राप्त होने वाले आवेदनों का सभी विभागों द्वारा समय-सीमा में उचित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि हमेें पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, इस दौरान एसडीएम सारंगढ़ राजीव पाण्डेय, एसडीएम घरघोड़ा डिगेश पटेल, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, एसडीएम खरसिया अभिषेक गुप्ता, एसडीएम लैलूंगा रात्रे, ज्वाईंट कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, ज्वाईंट कलेक्टर डॉ.स्निधा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर पी.के.गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिव कंवर, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी टी.के.जाटवर, ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, उप संचालक माईनिंग चंद्राकर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे