खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

आज से पैसेंजर ट्रेन बनकर दौड़ेंगी साउथ बिहार व उत्कल एक्सप्रेस… झारसुगड़ा से लेकर बिलासपुर तक के यात्रियों को राहत देने रेलवे ने लिया निर्णय

रायगढ़ यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। खरसिया- झाराडीह- राबर्टसन सेक्शन को चौथी लाइन से जोडऩे के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से रद ट्रेनों को देखते हुए दो ट्रेन साउथ बिहार एक्सप्रेस को रायगढ़ से बिलासपुर और उत्कल एक्सप्रेस को चांपा से झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर ट्रेन बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। पैसेंजर बनने से यह ट्रेन इन स्टेशनों के बीच सभी छोटे स्टेशनों में ठहरेगी। खरसिया – झाराडीह – राबर्टसन सेक्शन में चल रहा यह कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। इससे ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्री गंतव्य पर समय में पहुंचेंगे। रेलवे को यह कार्य पूरा करने के लिए ट्रेनें भी रद करनी पड़ी है। इसलिए यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर छोटे स्टेशनों के यात्रियों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।यात्रियों ने अपनी परेशानी रेलवे तक पहुंचाई और रेल प्रशासन ने भी उसे महसूस किया। यही वजह है कि इन दोनों ट्रेनों को कुछ स्टेशनों के बीच पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया। रेलवे के मुताबिक 21 से 26 फरवरी 18478 तक योगनगरी ऋ षिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस चांपा – झारसुगुड़ा स्टेशन के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी। इसी तरह रविवार से 26 फरवरी तक 13288 राजेंद्रनगर – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को भी रायगढ़ – बिलासपुर स्टेशन के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिससे बीच के छोटे स्टेशनों में सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत न हो पर इस व्यवस्था से उन यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी, जो इनमें रिजर्वेशन कराकर चल रहे हैं। पैसेंजर बनने की वजह से यात्री सुविधा अनुसार किसी भी कोच में जाकर बैठ सकते हैं। पहले से जो यात्री आरक्षण कराकर ट्रेन में सफर कर रहा है, उन्हें इन यात्रियों से दिक्कत होगी। विवाद भी होने की आशंका है।रायगढ़ मेमू व टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द..पूर्व में जब रेलवे ने इस काम को शुरू करने का निर्णय लिया, तब 16 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी। अब इस सूची में दो ट्रेन और शामिल हो गई है। इसके तहत रविवार से लेकर से 26 फरवरी 08738/08737 बिलासपुर- रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल 21 से 26 फरवरी तक 08264/08263 बिलासपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!