खरसिया । मिली जानकारी के अनुसार चौकी खरसिया क्षेत्र के पिता पुत्र द्वारा छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौच करने का मामला नगर में चर्चा का विषय
इस सम्बन्ध में चौकी खरसिया क्षेत्र की सुशिक्षित परिवार कि महिला के लिखित आवेदन पर खरसिया चौकी प्रभारी नन्द किशोर गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया
पिहू पैलेस में उनकी जनरल स्टोर की फ्रेंचाईजी का दुकान है, जिसको कंपनी से पीहू पैलेस के मालिक सुनील अग्रवाल की पत्नी व पीड़िता ने पार्टनरशिप पर खोला है । कुछ दिनों से पीहू पैलेस के मालिक सुनील अग्रवाल व उसके 2 पुत्र आयुष व पियूष अग्रवाल द्वारा दुकान को हड़पने की नियत से लगातार पीडिता के साथ अश्लील गाली गलौज व अश्लील हरकत अभद्रता के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही थी तथा पीडिता को बिक्री रकम की जानकारी भी नही दी जा रही थी ।
घटना दिनांक को भी पीडिता उक्त जनरल स्टोर में गई तथा बिक्री रकम की जानकारी लेना चाही तो मामले को गोल मटोल करते हुए, तीनो आरोपी पीहू पैलेस के मालिक सुनील अग्रवाल व उसके 2 पुत्र आयुष व पियूष अग्रवाल के द्वारा पीडिता को धक्का देते हुए, हाँथ बांह को पकड़कर खींचने लगे तथा अश्लील गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई, वही उसको तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिससे वह डरी सहमी किसी तरह अपने आप को उनके चंगुल से छुड़ाकर भागी।
तत्पश्चात खरसिया चौकी जाकर मामले की जानकारी खरसिया चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम को दी गई, पीडिता के लिखित आवेदन के अनुसार खरसिया चौकी में धारा 354 क, 294, 506, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ।
धरपकड़ के लिए आरोपितों कि पतातलाश में जुटी खरसिया पुलिस…