
निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से कराए जाएंगे कानून पालन- निमिषा पाण्डेय

खरसिया- नवपदस्थ खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडेय का पदभार संभालने के बाद पहली बार खरसिया क्षेत्र के पत्रकारों के बीच हाई टी के साथ परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहां उन्होने पत्रकारों के बीच खरसिया नगर तथा क्षेत्रवासियों को संदेश देते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देश डीजीपी साहब के कुशल मार्ग दर्शन बिलासपुर रेज आईजी रतन लाल डागी ,रायगढ़ कप्तान अभिषेक मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मंशा अनुरुप क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों नगरग्रामवासीयों पत्रकार साथीयों के साथ मिलकर क्षेत्र मे अमन चैन रखने के हर मुमकिन कोशिश किया जाएगा । कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत थाना में देने से ना हिचकचाए,

अब गुंडे मवाली तथा चौक चौराहों पर गलत हरकत करते पाए जाएंगे, उन्हे बख्शा नही जाएगा। हमारे नगर के साथ गांव के निगरानी के लिए तीसरी आंख का सहयोग खरसिया पुलिस आपके सुरक्षा के लिए लिया जा रहा है उन्होने अपने चित परिचित अंदाज मे कही रायगढ़ जिले की ही बेटी जिले की भौगोलिक समझ है मुझे और आप सबो के साथ क्षेत्र मे मिलजुल कर अमन चैन कायम रखने मे अपनी ओर से अपनी सर्वोत्तम देने की प्रयास करूगी। हमारी पोस्टिंग कही भी रहे, हम जब ड्रेस में होते हैं तो पूरा छत्तीसगढ़ में हमारी पोस्टिंग मानी जाती है।

यातायात पर उन्होने कहा कि संभवत जल्द से जल्द यातायात की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाएगी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। विशेष रूप से उन्होने लाँ एण्ड आर्डर पर अपने विचार रखें तथा कहा की जहां तक संभव होगा हर पीड़ित लोगों के साथ न्याय किया जाएगा। अभी कुछ ही दिन मुझे खरसिया में आए हुए हैं, वैसे मैं आपके जिले की बेटी हूं परंतु वर्दी में घर याद नहीं आती है परिवार याद नहीं रहता है मात्र कर्तव्य याद रहता है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग चौथे स्तंभ से हैं और पुलिस व पत्रकार का सामंजस्य हमें राह दिखाता है की हमारा क्षेत्र किस ओर जा रहा है, हम सतत उस पर कार्यवाही तथा निगरानी रखना चालू कर देते हैं।




