सघन टीकाकरण महा अभियान मे लक्ष्य से 220 प्रतिशत टीकाकरण का रिकॉर्ड ग्राम हाटी

सघन टीकाकरण महा अभियान मे लक्ष्य से 220 प्रतिशत टीकाकरण का रिकॉर्ड
ग्राम हाटी
सघन टीकाकरण महा अभियान ग्राम हाटी को लक्ष्य 150 मिला था जिसका शुरूआत प्रातःबजे प्रारंभ होकर रात बजे तक चला।

कुल टीकाकरण 320 टीका लगा जिसमे सरपंच श्याम सुंदर राठिया,सचिव रोहिणी नायक पंच संजय जायसवाल, समस्त पंच गण ग्राम पंचायत हाटी, श्रीमती आर राठिया संकुल प्राचार्य संकुल केन्द्र हाटी एवं समस्त स्टाफ हायर सेके़नडरी स्कूल, माध्यमिक शाला हाटी , प्राथमिक शाला हाटी, नवाडीह, समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, समस्त मितानिन, स्व सहायता समूह ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता विनोद सिंह, सुनीता यादव स्टाफ नर्स, अनीता झरिया एन एम
सेक्टर आफिसर एस, यू, खान
प्रतोष मेहर जनपद अनारकली उरांव, सभी नोडल अधिकारी, रवि कुमार पटेल संकुल शैक्षिक समन्वयक पूरन भारद्वाज, जवाहर भास्कर, सूखसिंह वृहस्पति चोहान और सभी के सामूहिक प्रयास से टीकाकरण महा अभियान मे सबने मिलकर लक्ष्य को 220 प्रतिशत सफल बनाया।
कोरबा के अधिकारी कर्मचारी हाटी पंचायत और आस-पास में हो रहे टीकाकरण का देख अपने क्षेत्र में अमल मे लाने की बात कहें …





